Vijay Hazare Trophy: 49 चौके-छक्कों के साथ इन बल्लेबाजों ने बनाई नई रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी
Punjab vs Saurashtra Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में आज, 31 दिसंबर अहमदाबाद के गुजरात क्रिकेट ग्राउंड पर सौराष्ट्र के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम के ओपनर्स अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह ने तूफानी पारियां खेली, जिनकी मदद से पंजाब ने 50 ओवर में 424/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक शर्मा दुर्भाग्यवश दोहरा शतक बनाने से चूक गए, जबकि प्रभसिमरण सिंह ने शानदार शतक जड़ा। इन दोनों की धमाकेदार पारियों ने पंजाब की स्थिति को मजबूत किया।
शानदार पारी से लिस्ट ए में नया सर्वोच्च स्कोर दर्ज
सौराष्ट्र ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, और पंजाब के अभिषेक शर्मा ने इस फैसले को जल्दी ही गलत साबित कर दिया। उन्होंने प्रभसिमरण सिंह के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की शुरुआत की। अभिषेक ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए जल्दी ही अर्धशतक और फिर शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 170 रन बनाए, जिसमें 136 रन तो सिर्फ 30 गेंदों में ही 22 चौकों और 8 छक्कों की मदद से आए। अभिषेक ने 96 गेंदों में 170 रन बनाए और अपनी लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी हासिल किया। हालांकि, वह दोहरा शतक बनाने के करीब थे, लेकिन फिर आउट हो गए।
प्रभसिमरण सिंह ने पंजाब को दिलाई शानदार शुरुआत
इस सीजन प्रभसिमरण ने पंजाब के लिए लगातार शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है, और इस मैच में भी उन्होंने अभिषेक के साथ मिलकर जबरदस्त साझेदारी निभाई। प्रभसिमरण ने दूसरे छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र के गेंदबाजों को कोई राहत नहीं दी। उन्होंने 95 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए, जो उनका लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 150 रन बनाकर शानदार पारी खेली थी।
400 रनों का आंकड़ा पार
अभिषेक और प्रभसिमरण ने पहले विकेट के लिए 298 रन की बड़ी साझेदारी की, जिससे पंजाब को मजबूत शुरुआत मिली। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों में विकेटकीपर अनमोल मल्होत्रा ने 45 गेंदों पर 48 रन बनाए, जबकि सनवीर सिंह ने 29 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस तरह, पंजाब की टीम ने सभी ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 424 रन बनाए।