Global Investors Summit Live: टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी भविष्य में तीन सेक्टर की बड़ी भूमिका रहने वाली- PM मोदी
मध्यप्रदेश में विकास की बहुत संभावनाएं : नरेन्द्र सिंह तोमर
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा - 'देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट''का होना बहुत ही शुभ संकेत है। इससे निवेश भी आएगा और रोजगार भी उपलब्ध होंगे।'
विकास की गति को मिलेगा बढ़ावा : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
एमपी के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, "मध्य प्रदेश एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है...पीएम मोदी भी यहां पहुंचेंगे...इससे राज्य में विकास की गति को काफी बढ़ावा मिलेगा।"
सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही :मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी
एमपी के मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा, "पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे...जब से मोहन यादव ने मुख्यमंत्री का पद संभाला है, वे लगातार राज्य में निवेश लाने के लिए काम कर रहे हैं...सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है...राज्य सरकार द्वारा पर्यटन नीति पेश की गई है, जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।"
अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी भोपाल में
अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं"
मुंबई में स्विट्जरलैंड के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत मार्टिन यू मैयर भोपाल आए :
Global Investors Summit in Bhopal : मुंबई में स्विट्जरलैंड के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत मार्टिन यू मैयर ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत ही रोमांचक है। मैं पहली बार मध्य प्रदेश आया हूँ। मैं आज भोपाल आया हूँ, ताकि देख सकूँ कि क्या संभव है। स्विट्जरलैंड ने अन्य EFTA देशों, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे के साथ मिलकर भारत के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता, व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता किया है और इसके एक अध्याय में आने वाले 15 वर्षों में 100 बिलियन डॉलर का निवेश शामिल है। भारत, अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि स्विस कंपनियाँ भारत में आएं और यहाँ निवेश करें।"
भोपाल में जुटेंगे 18,000 से अधिक निवेशक:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लगातार विदेशी दौरों और राज्य में किए गए निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों का असर दिखने लगा है।
- 30,000 से अधिक लोगों ने समिट के लिए पंजीकरण कराया है।
- 18,000 से ज्यादा निवेशकों ने समिट में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
- यह आयोजन मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
दुनियाभर की शीर्ष एजेंसियां होंगी शामिल
इस समिट में जापान, जर्मनी, कनाडा, इटली, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया की कई प्रमुख निवेश एजेंसियां हिस्सा लेंगी।
इन्वेस्ट एमपी समिट 2025 में क्या होगा खास :
- 60 देशों के निवेशक और प्रतिनिधि
- 13 देशों के राजदूत, 6 उच्चायुक्त
- विश्व बैंक के निदेशक ऑगस्टे टानो कौआमे की भागीदारी
- इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन विशेषज्ञों की मौजूदगी
- 18,000 से ज्यादा निवेशक, 30,000 से अधिक पंजीकरण
आज के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल :
सेक्टर आधारित सत्र
प्रातः 11:45-सायं 6:30 - टेक इन्वेस्ट - समिट हॉल 1
प्रातः 11:45-दोपहर 2:00 नवीनीकृत मध्यप्रदेश - समिट हॉल 2
दोपहर 3:15 - सायं 7:00 - फीडर सोलराइजेशन समिट : 2000 मेगावॉट कुसुम सी की प्रीबिड - समिट हॉल 2
पार्टनर कन्ट्री सेशन
प्रातः 11:45-दोपहर 12:45 ग्लोबल साउथ पर सेशन - कॉन्फ्रेंस हॉल
दोपहर 12:45-1:45 - जर्मनी और मध्यप्रदेश के लिए निवेश रणनीतियों पर सत्र - कन्ट्री सेशन हॉल
दोपहर 3:30-सायं 4:30 जापान और मध्यप्रदेश के बीच आर्थिक सहयोग पर सत्र - कन्ट्री सेशन हॉल
थीमेटिक सेशन
प्रातः 11:45-दोपहर 12:45 मॉलिक्यूल टू मशीन (फार्मा एवं मेडिकल डिवाइसेस)- सेशन हॉल 1
दोपहर 1:15-2:15 - इन्वेस्टिंग इन हामन कैपिटल (स्किल डेवलपमेंट) - सेशन हॉल 1
सायं 4:30-5:30 - सड़क निर्माण के बुनियादी ढांचे में गति लाना :
निवेश, नवाचार और संभावनाएं - सेशन हॉल 3
सीआईआई मीटिंग
दोपहर 2:00-3:00 - महिला उद्यमियों एवं स्टार्ट-अप्स के लिए नेटवर्किंग के अवसरों पर सीआईआई आईडब्ल्यूएन सत्र - कॉन्फ्रेंस हॉल
दोपहर 3:00- 4:00 - सीआईआई राष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान समिति- कॉन्फ्रेंस हॉल
4:00-5:00 - सीआईआई राष्ट्रीय एमएसएमई काउंसिल मीटिंग - कॉन्फ्रेंस हॉल
सायं 5:00-7:00 - द विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग- कॉन्फ्रेंस हॉल
दोपहर 3:30-सायं 4:00 - एमओयू सेशन - सेशन हॉल 3