MP Cabinet Meeting: सीएम यादव की कैबिनेट बैठक, जापान दौरे के बाद सेमीकंडक्टर पॉलिसी समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय

Update: 2025-02-04 14:01 GMT

सीएम यादव की कैबिनेट बैठक

Madhya Pradesh Cabinet Meeting Decisions: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने जापान दौरे के बाद तुरंत कैबिनेट बैठक की, जिसमें महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग, ड्रोन संवर्धन नीति और सेमीकंडक्टर पॉलिसी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक के बारे में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी।

जापान दौरे से सीएम यादव को मिली बड़ी सफलता 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में अपने जापान दौरे को लेकर जानकारी साझा की और बताया कि यह यात्रा अत्यंत सफल रही। उन्होंने कहा कि जापान भारत का ग्लोबल इन्वेस्टर सीमेंट पार्टनर है और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में जापान भारत को मदद प्रदान करेगा।

पीएम आवास योजना रही सफल

सीएम यादव ने पीएम आवास योजना के पहले चरण को बेहद सफल बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में 9 लाख 50 हजार आवासों की स्वीकृति दी गई थी जिनमें से 8 लाख 50 हजार आवास तैयार कर आवंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पीएम आवास 2.0 के तहत राज्य में 10 लाख नए आवास बनाए जाएंगे और सरकार मध्य प्रदेश को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

सेमीकंडक्टर पॉलिसी से मध्य प्रदेश में निवेश को मिलेगा बढ़ावा

कैबिनेट बैठक में सेमीकंडक्टर पॉलिसी को मंजूरी दी गई जिससे बड़े निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ड्रोन संवर्धन नीति के तहत ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने और ड्रोन निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए भी कदम उठाएगी।

एमपी हाउसिंग बोर्ड को ट्रांसफर होगी संपत्ति

सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में बताया कि इंदौर की हुकुमचंद मिल की जमीन नगर निगम से एमपी हाउसिंग बोर्ड को ट्रांसफर की जाएगी। इस पर एक विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग बिल्डिंग की डिज़ाइन तैयार की जाएगी जिसमें रेजिडेंशियल और कमर्शियल इमारतों का निर्माण होगा। इस परियोजना के लिए त्रिस्तरीय एग्रीमेंट किया जाएगा और निर्माण के बाद होने वाली पहली आय हाउसिंग बोर्ड को दी जाएगी।

Tags:    

Similar News