रतलाम: चार्जिंग पर रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, आग लगने से 11 साल की बच्ची की मौत

Update: 2025-01-05 04:57 GMT

रतलाम : चार्जिंग पर रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, आग लगने से 11 साल की बच्ची की मौत

Ratlam News : मध्यप्रदेश। रतलाम में शनिवार - रविवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। चार्जिंग पर रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी में देर रात अचानक ब्लास्ट हो गया। इसके बाद पास खड़ी एक्टिवा में भी आग लग गई। यह आग घर के अंदर भी लग गई। इसके चलते 11 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हैं।

जानकारी के अनुसार यह मामला रतलाम की पीएनटी कॉलोनी का है। यहां भगवती मौर्य ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगाई और पूरा परिवार घेर के अंदर सो गया। इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। जिस समय आ लगी उस समय पूरा परिवार सो रहा था।

जब घर में धुंआ - धुआं सा हुआ तो परिवार के सदस्य नींद से जागे हलांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चीख - पुकार मचने पर पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया। राहत दल और पड़ोसियों ने मिलकर भगवती मौर्य के परिजनों को बाहर निकाला लेकिन 11 वर्षीय बच्ची अंदर झुलस गई। उसे अस्प्ताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भगवती मौर्य बच्ची के नाना लगते हैं। बच्ची अपनी मां के साथ नाना के घर आई थी। यहां छुट्टी मनाने के बाद रविवार को ही अपनी मां के साथ गुजरात लौटने वाली थी। बच्ची की मौत के बाद घर में मातम पसरा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News