सागर लोकायुक्त का एक्शन: जनपद पंचायत सीईओ भूर सिंह 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप
दमोह, मध्यप्रदेश। पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ भूर सिंह रावत को सागर लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निर्माण कार्यों के भुगतान के एवज में सरपंच से घूस मांगी गई थी। इस बात की शिकायत जब लोकायुक्त को की गई तो आरोप सही पाए गए।
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई ने यह ट्रेप कार्यवाही की है। रामकुमार मिश्रा, सरपंच, कुटरी जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह ने जनपद पंचायत सीईओ भूर सिंह रावत के खिलाफ शिकायत की थी।
आरोपी को जनपद पंचायत कार्यालय में ही रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है। लोकायुक्त द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सरपंच से बीस हजार रुपए ले रहा था।
आवेदक की ग्राम पंचायत में किये गए कार्यों के भुगतान और नए कार्य स्वीकृत करवाने के एवज में 10% रिश्वत की मांग की गई थी। वे 20,000 रूपये लेते हुए दिनांक 24 दिसंबर को पकड़े गए। उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह की टीम ने यह कार्रवाही की है। उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक बीएम द्विवेदी और लोकायुक्त स्टाफ मौजूद था।