Guinness World Record: खजुराहो में बना विश्व रिकॉर्ड, कलाकारों ने 24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड तक लगातार किया नृत्य

Update: 2025-02-20 17:31 GMT

Guinness World Record : खजुराहो। मध्यप्रदेश ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शास्त्रीय नृत्य मैराथन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया गया है। 51वें खजुराहो डांस फेस्टिवल में 24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड तक लगातार नृत्य कर 139 कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी रहे मौजूद।

मंदिरों की छाँव में जीवंत हुए कला संस्कृति के सबसे बड़े समारोह खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 नर्तकों के दल की 18 समूहों में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी एवं ओडिसी शास्त्रीय नृत्यों की लगातार 24 घंटे से अधिक तक चली अनूठी प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध करते हुए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। इसकी गूँज न केवल खजुराहो, बल्कि भारतीय संस्कृति की भी दिव्य अभिव्यक्ति है। सीएम यादव ने रिकॉर्ड बनाने के लिए सभी नृत्य कलाकारों को बधाई दी है।

सीएम यादव ने कहा - आज खजुराहो में 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अलंकरण समारोह में कला क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाली विभूतियों को भी सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। नृत्य-संगीत के क्षेत्र में बेहतर प्रयासों से हमारी कल्पनाशीलता, गतिशीलता और नवाचार दिखाई देती है। बुंदेलखंड अद्भुत है, जहां पत्थर चमके तो हीरा कहलाता है, मनुष्य चमके तो बुंदेला कहलाए और कला चमके तो खजुराहो की कला कहलाए। 

Tags:    

Similar News