राज्यपाल ने ममता सरकार पर कोरोना का सैंपल जांच की पूरी रिपोर्ट न देने का आरोप लगाया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर राज्य सरकार पर कोरोना से संबंधित सैंपल जांच की पूरी रिपोर्ट नहीं देने का आरोप लगाया है और पूछा है कि आखिर सरकार सैंपल जांच की पूरी रिपोर्ट क्यों नहीं दे रही? दरअसल पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर किसी को पारदर्शिता समझनी है तो पश्चिम बंगाल सरकार के हेल्थ बुलेटिन को देख सकता है। इसी पर पलटवार करते हुए राज्यपाल ने कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है कि डेरेक आप पारदर्शिता की बात करते हैं क्योंकि आप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सोशल मीडिया प्रवक्ता हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 12 जून तक पश्चिम बंगाल में 315699 सैंपल जांच हुए हैं। आखिर सरकार यह क्यों नहीं बताती कि इन 315699 सैंपल में कितने की रिपोर्ट आई है? यकीन करिए, यह आंकड़ा सामने आने के बाद दिमाग चकरा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि पश्चिम बंगाल सरकार आंकड़ा उजागर करने में पारदर्शिता नहीं बरत रही है। उन्होंने पहले ही आरोप लगाया है कि सरकार के पास लाखों सैंपल जांच की रिपोर्ट आ गई है, लेकिन उन्हें जानबूझकर धीरे-धीरे जारी कर रही है ताकि संक्रमण की वास्तविक स्थिति स्पष्ट ना हो।