चंडीगढ़। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पुन: सरकार बनाने जा रही है। पंजाब की जनता कांग्रेस के कार्यों से खुश है।वेणुगोपाल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का भाजपा के साथ हाथ मिलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस से कैप्टन को सब कुछ दिया था । उसके बाद भी कैप्टन अमरिंदर भाजपा के साथ जा रहे हैं । यह अवसरवाद है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गत शुक्रवार को पंजाब भाजपा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर मुलाकात की थी । यहां दोनों नेताओं के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई । शेखावत ने बैठक के बाद कहा था कि यह तय हो गया है कि दोनों दल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में कांग्रेस को अलविदा कह पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है।