हरियाणा में बोर्ड एग्जाम से पहले बदला टाइम टेबल, देखिए नई डेटशीट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की वार्षिंक परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगी;

Update: 2023-02-03 13:22 GMT

चंडीगढ़।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की कुछ परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की 14 मार्च को होने वाली राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा अब 13 मार्च को तथा 13 मार्च को होने वाली सैनिक विज्ञान, नृत्य, मनोविज्ञान एवं संस्कृत व्याकरण भाग-1 विषयों की परीक्षा अब 14 मार्च को होगी। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा की 13 मार्च को होने वाली गणित विषय की परीक्षा अब 14 मार्च को आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संशोधित तिथि-पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य विषयों की परीक्षाओं की तिथियां पूर्वघोषित रहेगी।

उल्लेखनीय है किहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की वार्षिंक परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तकतथा 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर 28 मार्च तक होंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने के लिए अबकी बार नई तकनीकों का प्रयोग कर पारदर्शी परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड ने प्रश्र पत्र के हर पेज पर तीन बार कोड लगाने का निर्णय लिया है। पेपर बाहर जाने पर यह पहचान हो सकें कि किस परीक्षार्थी तथा किस सेंटर ने इस प्रश्र पत्र लीक हुआ है। इस नई तकनीक को अपनाने वाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देशभर का पहला बोर्ड बन गया है।

Tags:    

Similar News