नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में चन्नी की मंत्री समेत दो नेताओं ने दिया इस्तीफा

Update: 2021-09-28 13:51 GMT

चंडीगढ़।  नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते ही पंजाब कांग्रेस में हंगामा मच गया है। सिद्धू के इस्तीफे के बाद पार्टी के अंदर इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल और मुखयमंरी चरणजीत चन्नी की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी इस्तीफा दे दिया है। रजिया सिद्धू के सलाहकार और पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं। 


रजिया सुल्ताना ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री चन्नी को भेज दिया है। सिद्धू के घर पर कांग्रेस विधायकों का जमावड़ा शुरू हो गया है।  जिसमें कुलजीत नागरा, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, मंत्री रजिया सुल्ताना आदि शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है की नवजोत सिद्धू के समर्थन में अभी और इस्तीफे हो सकते है।  

दूसरी ओर सिद्धू और अन्य नेताओं के इस्तीफे से परेशान मुख्यमंत्री चन्नी ने बुधवार शाम आपातकालीन बैठक बुलाई है। जिसमें सभी मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है।  बताया जा रहा है की इस बैठक में तय होगा की सिद्धू को मनाना चाहिए या नहीं 

Tags:    

Similar News