हिमाचल : धर्मशाला में पैराग्लाइडर से गिरकर एक युवक की मौत

Update: 2021-10-17 08:32 GMT

धर्मशाला/वेब डेस्क। पर्यटन नगरी धर्मशाला में पैराग्लाडिंग के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा इन्द्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने के बाद हुआ। पायलट के सहयोगी की पैराग्लाइडर में हाथ फंसकर हवा में लटकने के बाद नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र तूफानी राम निवासी गांव जूल डाकघर कंड करडियाणा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सुरजीत कुमार पायलट को उड़ान भरने में मदद कर रहा था कि गलती से पेराशूट में लटक गया। हवा में लटकने के बाद कुछ दूरी पर पैराशूट के साथ जाने के बाद उसका हाथ छूट गया और करीब 400 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरने से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि पैराग्लाइडिंग गतिविधि के दौरान मौत का यह दूसरा मामला है, जबकि छिटपुट घटनाएं घटित होती रहती हैं।

उधर एसपी कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा ने बताया कि इंदू्रनाग टेकऑफ साइट पर पायलट को उड़ान भरने में सहयोग करने के दौरान एक व्यक्ति गलती से पैराशूट में लटक गया, जो कि ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। वहीं पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News