हरदोई: गिरते पारे के बीच हरदोई में चढ़ा सियासी तापमान, सांसद के वायरल 'असंसदीय' ऑडियो की चहुं ओर चख-चख…
11 को गांधी मैदान में मंत्री नितिन अग्रवाल के कार्यकर्ता सम्मान समारोह से पहले ’लीक’ होने के खोजे जा रहे 'अर्थ'। सभासद प्रतिनिधि से बातचीत में सदर सांसद निवर्तमान भाजपा नगर अध्यक्ष और सजातीय रारा प्रधान को बोल रहे अपशब्द।;
बृजेश 'कबीर', हरदोई। हरदोई में सोमवार को वायरल एक ऑडियो ने यहां सियासी गलियारों में सरगर्मी पैदा कर दी। वायरल ऑडियो सदर सांसद जयप्रकाश और सभासद प्रतिनिधि प्रियम मिश्रा की बातचीत का है।
बातचीत में चुनाव के दौरान उनके साथ हुए घात का दर्द बयां करते हुए जय प्रकाश का लहजा बहक गया। वह भाजपा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय और रारा प्रधान संदीप वर्मा पर लाल-पीले होते हुए दोनों के लिए असंसदीय शब्द बोल रहे हैं।
बातचीत का लब्बोलुआब कुछ यूं है। प्रियम मिश्रा कहते हैं, सांसद की आप एक सभासद ऐसा बता दीजिए, जिसने भाजपा के लिए वोट नहीं मांगा हो ...प्रियम की बात काटते हुए सदर सांसद जयप्रकाश कहते हैं, सम्मेलन में हमारे बारे में कैसी कैसी बातें बोली गईं, मंचों से हमारे खिलाफ बोला गया। रारा के (जातिसूचक शब्द और गाली का प्रयोग) भड़वे से मुझे क्या क्या बुलवाया गया। इतनी मीटिंग हुईं, सभी में मेरे खिलाफ बोला गया। आज मैंने अपने उसमें ऐसी कोई बात नहीं कही। तुम देख लो। अजीत उपाध्याय की बात नहीं करता (गाली का प्रयोग) भड़वे हैं, ये (गाली) इधर की उधर लगाते हैं। प्रियम कहते हैं, हम सभासद दो बजे निकल गए ...इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है।
वायरल ऑडियो की बाबत अजीत उपाध्याय से सम्पर्क पर बताया अयोध्या में हैं और सुना है कोई ऑडियो वायरल है, अभी सुनी नहीं है। संक्षिप्त विवरण देने पर बोले, पार्टी दायित्व पर रहते नेतृत्व का दिया काम पूरी जिम्मेदारी और समर्पण से किया। बाकी कोई उनके बारे में क्या कहता बोलता है, ये उसकी समझ है।
वहीं, प्रियम भी इस बारे में चर्चा पर अचकचा गए। बोले पता नहीं कहां से और किसने वायरल की है। बोले, पता करके बताएंगे। अजीत और प्रियम भले ही कड़ी प्रतिक्रिया से बच रहे हों, पर पूरी संभावना है, 11 जनवरी को गांधी मैदान में सदर विधायक/मंत्री नितिन अग्रवाल के कार्यकर्ता मंच से कोई तगड़ी प्रतिक्रिया निकलेगी।
विदित हो, मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व सांसद/मंत्री नरेश अग्रवाल, मिश्रिख सांसद अशोक रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन होंगे। सदर की सियासत में अशोक रावत को महत्व दिए जाने का कुछ तो अर्थ है और वायरल ऑडियो से सजातीयों को लेकर सदर सांसद जय प्रकाश की सोच का संदेश तो करीने से दिया ही गया, ब्राह्मण मर्म को भी झक-झोरा है।