हरदोई: बड़े सियासी परिवार की नवविवाहिता बेटी की संदिग्ध हालत में मौत...

हाथों की मेहंदी भी उतरी न थी, स्नानगृह में मिला शव, इंस्पेक्टर सास पर उठी उंगली, 05 दिन पहले हरदोई की महिला डॉक्टर-कपड़ा कारोबारी ने किया था प्रेम विवाह;

Update: 2025-03-07 12:36 GMT

हरदोई। 5 दिन पहले सिविल लाइंस के कपड़ा कारोबारी से इंटरकास्ट लव मैरिज करने वाली महिला डॉक्टर ससुराल के बाथरूम में मृत मिली। सास ने पहले करंट, फिर गीजर से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस रिसने से दम घुटने से मौत की बात कही।

मायके पक्ष ने सास के विरोधाभासी बयान के चलते संदेह की उंगली उठाई है। डिप्टी एसपी सिटी अंकित मिश्रा और कोतवाल संजय त्यागी ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक ने साक्ष्य उठाए। सिटी कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

महिला डॉक्टर और कपड़ा कारोबारी 15 बरस से रिलेशन में थे और 2 मार्च को ब्याह किया था।

15 बरस से रिश्ते में थे अजीता-अंकित, चौथी के बाद आई थी विदा होके : सिटी कोतवाली के वंशीनगर की अजीता सिंह बीएएमएस डिग्रीधारी थी और लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर (गोमती नगर) में प्रैक्टिस कर रही थी। उसकी और सिविल लाइंस के कपड़ा कारोबारी अंकित बाजपेई का 2 मार्च को प्रेम विवाह हुआ था। अजीता सिंह और अंकित बाजपेई स्कूल में साथ पढ़ते थे। वहीं दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम करने लगे। दोनों में 15 बरस पुराने प्रेम संबंध थे। दोनों ने अपने-अपने घर वालों को विजातीय ब्याह के लिए राजी कर लिया था। ब्याह के बाद 5 मार्च को अजीता की चौथी विदा हुई और उसके बाद वह ससुराल आ गई। अगले दिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

साल पहले बोली करंट लगा, फिर कहा, गीजर की गैस से घुटा दम : ससुराल वालों का कहना है, अजीता सुबह नहाने गई थी, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो दरवाजा तोड़ कर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष के निशाने पर अजीता की सास किरण बाजपेई है। मायके पक्ष के अनुसार, सास बेटी की मौत को लेकर अलग-अलग बातें बता रही हैं।

पहले करंट लगने की बात कही। फिर, गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिसने से दम घुटने से मौत का दावा किया। परिवार को अजीता की मौत सामान्य होने पर संदेह है। दावा है, इसमें ससुराल पक्ष की भूमिका हो सकती है। अजीता की सास बाराबंकी में इंस्पेक्टर हैं। पुलिस विभाग से संबंधित होने से मामला संवेदनशील हो गया है।

सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की पड़ताल : घटना की सूचना के बाद सिटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव का पैनल पोस्टमार्टम कराया गया। डिप्टी एसपी सिटी अंकित मिश्रा के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

अजीता के पिता रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष, बाबा रहे पूर्व पीएम के निकटस्थ : अजीता राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह बब्बू की बेटी थी। अजीता के बाबा सुरेंद्र विक्रम सिंह 1989 में जनता दल की लहर के दौर में तत्कालीन शाहाबाद संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे, हालांकि पराजय का सामना करना पड़ा था। सुरेंद्र विक्रम सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के अति निकट थे। अजीता के साथ हुई घटना की सिटी और जनपद में चहुं ओर चर्चा है।

हर कोई इसी प्रश्न का उत्तर जानना चाहता है, 15 बरस का रिश्ता ब्याह के 5 दिन में ही कैसे इस अंजाम तक पहुंच गया ? इस दिशा में प्रतीक्षा सिटी पुलिस की विवेचना सामने आने की करनी होगी। 

Tags:    

Similar News