यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन को दबोचा: बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था हुसैन, जम्मू-कश्मीर से ट्रेनिंग लेकर आया था मुरादाबाद…
मजिस्ट्रेट ने जारी किया था स्थायी वारंट, मुरादाबाद पुलिस ने घोषित कर रखा है 25 हजार का पुरस्कार;
लखनऊ। यूपी एटीएस एवं मुरादाबाद पुलिस ने 18 वर्षों से फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक को गिरफ्तार किया है।
इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। एटीएस अब इससे कड़ी पूछताछ कर इसके अन्य नेटवर्क को तलाश रही है। एटीएस के मुताबिक इस मुकदमे में न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-14 ने सात जनवरी 2015 तथा 5 मार्च को स्थायी वारंट जारी किया गया था। इस पर मुरादाबाद पुलिस ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था।
एटीएस ने बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की सहारनपुर यूनिट को पता चला कि उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ़ हुसैन मलिक पुत्र हाजी अताउल्ला खान निवासी ग्राम फजलाबाद, सुरनकोट, जनपद पुंछ, जम्मू-कश्मीर के पते पर निवास कर रहा है।
एटीएस की सहारनपुर यूनिट एवं मुरादाबाद पुलिस ने उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक को 7 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। एटीएस ने बताया कि पकड़ा गया उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है।
उल्फत हुसैन ने वर्ष 1999 से 2000 तक पाक अधिकृत (पीओके) में ट्रेनिंग प्राप्त ले चुका है। उल्फत हुसैन पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर से ट्रेनिंग करने के बाद मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
एटीएस की मानें तो उसे जानकारी मिली थी कि मुरादाबाद में उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक निवासी ग्राम फजलाबाद, सूरनकोट, पुंछ, जम्मू-कश्मीर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है।
इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध मुरादाबाद के थाना कटघर में मुकदमा दर्ज है। इसमें यह वांछित है। इससे पूर्व नौ जुलाई 2001 को उल्फत हुसैन को गिरफ्तार कर उसके पास से एक एके-47 और एके एके-56 एवं दो पिस्टल 30 बोर तथा 12 हैण्ड ग्रेनेड और 39 टाइमर तथा 50 डेटोनेटर एवं 37 बैटरी एवं 29 किलो विस्फोटक पदार्थ और 560 जिन्दा कारतूस तथा 8 मैगजीन बरामद की गयी थी।