गैलेंट फाउंडेशन के सौजन्य से "नेह निर्झर काव्य संध्या" का आयोजन 18 मार्च को
गोरखपुर/वेब डेस्क। स्नेहिल काव्य धार मंच गोरखपुर द्वारा गैलेंट फाउंडेशन के सौजन्य से रंगों के पर्व होली के अवसर पर "नेह निर्झर काव्य संध्या" का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजिका सरोज अग्रवाल ने बताया की बरगदवा गोरखपुर के गैलेंट हाउस परिसर में होली मिलन के अवसर पर 18 मार्च 2023 शनिवार को सायं 5:30 बजे काव्य संध्या का आयोजन शुरू होगा। कार्यक्रम में गोरखपुर से मधु अग्रवाल, दिल्ली से विवेक कवीश्वर, गोरखपुर से डॉ आरके राय, गोरखपुर से डॉ अनीता पाल सिंह, कानपुर से डॉ गोविन्द नारायण शांडिल्य, भोपाल से रश्मि मिश्रा, बिलासपुर से अर्पणा अंजन, गोरखपुर से सरोज अग्रवाल, बेंगलुरु से वाणी अग्रवाल काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य आयोजिका मधु अग्रवाल हैं।
आइये,
हम सब एक महफ़िल सजायेंगे नज़्म, गीत, ग़ज़लों की
लड़ियां लगायेंगे, छिड़ेगी सुर-लहरी,
कान्हा की वेणु की नेह के हर रंग की निर्झरिणी बहाएंगे!