एक और अतुल सुभाष की कहानी: TCS मैनेजर ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, VIDEO में बयां किया दर्द...

Update: 2025-02-28 09:15 GMT

आगरा: यूपी के आगरा से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्‍नी की प्रताड़ना से तंग आकर टीसीएस (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह मामला ठीक वैसा ही है जैसा एक साल पहले पुणे के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का था, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा था।

शादी के बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का सिलसिला

आगरा के डिफेंस कॉलोनी, सदर निवासी मानव शर्मा, टीसीएस (TCS) कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे और मुंबई में कार्यरत थे। एक खुशहाल करियर और सुनहरे भविष्य की उम्मीदों के साथ उन्होंने 30 जनवरी 2024 को शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद उनकी जिंदगी एक बुरे सपने में बदल गई।

आरोप है कि शादी के बाद पत्नी लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती रही। वह मुंबई भी उनके साथ गई, लेकिन वहां भी स्थिति नहीं बदली। बताया जा रहा है कि पत्नी आए दिन आत्महत्या की धमकियां देकर पूरे परिवार को कानूनी फंदे में फंसाने की बात करती थी।

पत्नी के अफेयर का शक, ससुरालवालों ने भी किया अपमान

मानव के पिता नरेंद्र शर्मा, जो एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं, उन्होंने सदर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी बहू का किसी अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग था। बहू अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी और मानव को झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी।

23 फरवरी को मानव अपनी पत्नी को लेकर आगरा आया और उसे मायके छोड़ने बरहन गया। आरोप है कि वहां मानव को ससुरालवालों ने भी बेइज्जत किया और मानसिक रूप से परेशान किया।

फांसी लगाने से पहले बनाया दर्दनाक वीडियो

आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मानव ने पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना का पूरा सच बयां किया है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से उनकी जिंदगी नरक बन गई थी। पत्नी उन्हें मानसिक रूप से इतना तोड़ चुकी थी कि अब जीने की वजह ही नहीं बची थी।

पति के सुसाइड के बाद सामने आया पत्‍नी निकिता का बयान 

मानव शर्मा की बीवी निकिता शर्मा, ने मीडिया को बयान देते हुए यह कहा कि उनके पति ने सुसाइड के टाइम जो भी आरोप इन पे लगाया है वो सब इनका पास्ट था शादी के बाद इन्होंने कुछ ऐसा काम नहीं किया। 

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

थाना सदर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने (Abetment to Suicide) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वायरल वीडियो और मानव के पिता की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News