UP News: आठ साल की बच्ची के रेप के दोषी को 25 साल की कैद, 87 दिन में मिला न्याय
UP News: आठ साल की बच्ची से रेप के आरोपी को कोर्ट ने 87 दिन के अंदर ही सजा सुना था। आरोपी की उम्र 55 साल की है।;
UP News: यूपी के बिजनौर से तीन महीने पहले एक घटना सामने आई थी जहाँ एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आज 87 दिन बाद मासूम बच्ची को आखिरकार न्याय मिल ही गया। कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए आरोपी को 25 साल का कारावास और 60 हजार रूपए जुर्माने के तौर पर सुनाई है। सजा के ऐलान के बाद बच्ची के परिवार वाले थोड़ी राहत की सांस ले पाए हैं। दरअसल यह घटना तब हुई थी जब बच्ची अपने नाना के घर गई हुई थी।
पोक्सो एक्ट के तहत सुनाई गई सजा
यूपी के बिजनौर में तीन महीने पहले मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को आख़िरकार सजा मिल गई। यह सजा विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट, कल्पना पांडे की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी विजेंद्र को धारा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत सजा सुनाई है। इस घटना की बात करें तो 7 जून को बच्ची अपने नाना के घर आई थी। तभी उसी गाँव के 55 साल के विजेंद्र पुत्र सत्ते ने बच्ची को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को जेल में बंद किया। और 18 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दिया।
87 दिन के अंदर मिला न्याय
बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को धारा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत 25 साल और धारा 363 के तहत 5 साल का कारावास और साथ ही कुल 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस और अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के चलते बच्ची को 87 दिन के अंदर ही कोर्ट की तरफ से न्याय दिलवाया गया। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर आरोपी ने जुर्माना नहीं भरा तो उसे डेढ़ साल और कारावास होगा। इसके साथ कोर्ट ने यह भी कहा कि जुर्माने की राशि से 30 हजार रूपए पीड़ित बच्ची को दिया जाएगा।