विशेष साक्षात्कार: मुस्लिम लीग के झंडे और एजेंडे पर काम कर रही है कॉंग्रेस - तरुण चुग

Update: 2025-03-19 17:30 GMT

नई दिल्ली, अनिता चौधरी। कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने स्वदेश से बात करते हुए सिद्धिरमैया सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि जिस तरह से कर्नाटक में काँग्रेस सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और हिंदुओं के साथ भेद - भाव करते हुए मनमानी फ़ैसले के रही है वो असंवैधानिक ही नहीं बल्कि समाज के लिए घातक भी हैं।

यही नहीं ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर जिस तरह से काँग्रेस हाई कमान का समर्थन है ऐसा लगता है की काँग्रेस ने अपना झंडा और एजेंडा मुस्लिम लीग के दफ़्तर में गिरवी रख दिया है। तरुण चुग ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है।

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण देने के पीछे राहुल गांधी की गगरी सोच है। वे कई बार हारने के बाद भी सबक नहीं सीख रहे हैं। कर्नाटक में यह आरक्षण गांधी परिवार के संरक्षण में दिया जा रहा है।

कॉंग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार, भाई -भतीजावाद , छद्मवाद , पराकाष्ठा पर चल रहा है। देश में लगातार हार रही कॉंग्रेस पार्टी अब मुस्लिम लीग का झंडा उठा कर एक बार फिर देश को तोड़ने का काम कर रही है।

तरुण चुग ने कर्नाटक की कॉंग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डी. के. शिवा कुमार तो कांग्रेस की कठपुतली है उनके पास खुद यह घोषणा करने का साहस या राजनीतिक बल नहीं है। कांग्रेस तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति में जो नए मानक स्थापित कर रही है, वे राष्ट्र के लिए हानिकारक हैं।

भाजपा महासचिव ने हमसे अपनी बात -चीत में कहा की धर्म के आधार पर सरकारी टेंडर में उस तरह का आरक्षण असंवैधानिक है। कई अदालतों के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार असंवैधानिक करार दिया है।

तरुण चुग ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उनके बार-बार वियतनाम दौरे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फिर से वियतनाम चले गए हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले वे वियतनाम गए थे। उन्होंने इस साल अब तक 22 दिन वियतनाम में बिताए।

इतना समय तो उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में भी नहीं बिताए। विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी से देश जानना चाहता है कि एकाएक वियतनाम से इतना क्यों प्यार हो गया है? तरुण चुग ने काँग्रेस और राहुल गांधी से सवाल किया है कि क्या काँग्रेस संविधान, बाबा साहब अम्बेडकर और सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हो गई है? क्या कर्नाटक के बहाने काँग्रेस दलित और पिछड़ों का आरक्षण छीनना चाहती है ? क्या कर्नाटक के संसाधनों पर सिर्फ़ मुसलमानों का हक है? डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने संविधान में धर्म के आरक्षण साफ़ मना किया है और इसे देश के लिए हानिकारक बताया है।

उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में काँग्रेस इतनी डूब चुकी है कि अब वो तुच्छ राजनीति करने लगी है। और सिर्फ़ एक विशेष वर्ग के लिए काम जार रही है लेकिन भाजपा समाज और देश विरोधी किसी भी कारण या फ़ैसले का विरोध करती है। काँग्रेस की आइडोलॉजी और उनके ग़लत मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी और जरूरत पड़ने ओर हर संभव कदम उठाएगी।

उल्लेखनीय है की कर्नाटक में काँग्रेस की सिद्धिरमैया सरकार ने एक नया प्रस्‍ताव पास किया है जिसमें सरकारी टेंडर में मुसलमानों को 4 परसेंट का आरक्षण दिया है।

इससे पहले भी सिद्धिरमैया सरकार ने मुस्लिमों के लिए कई विशेष सुविधाओं को क़ानून रूप से पास किया हुआ है, जिसमें मौलानाओं के लिए प्रतिमाह छह हज़ार रुपया, वक़्फ़ सम्पत्ति और कब्रिस्तान 150 करोड़ का अनुदान, मदरसों के लिए 100 करोड़ का अनुदान, मुस्लिम विवाह के लिए 50 हज़ार की सहायता, मुस्लिम सांस्कृतिक कार्यक्रम और विकास के लिए 50 लाख तक की सहायता, मुस्लिम छात्र -छात्राओं की स्कूल और कॉलेज की फीस में 50% तक की छूट, मुस्लिम छात्राओं को सेल्फ डिफेंड ट्रेनिंग, बेंगलुरु में हज हाउस का विकास एवं विस्तार जैसी अनेक सुविधाएं है जो कर्नाटक की कॉंग्रेस सरकार एनडी मुसलमानों को दे रखे हैं। 

Full View

Similar News