IND vs BAN HIGHLIGHTS: जीत के साथ टीम इंडिया ने किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज! पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

Update: 2025-02-20 08:36 GMT

IND vs BAN HIGHLIGHTS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की कठिन पिच पर भारत को 229 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मशक्कत करनी पड़ी। एक समय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन शुभमन गिल की बेहतरीन सेंचुरी ने भारत को जीत दिला दी। इससे पहले मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और बांग्लादेश की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की।

टीम इंडिया की शुरुआत भी चुनौतीपूर्ण रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी से बांग्लादेश को दबाव में डाल दिया। रोहित ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वे इस बार अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। 69 रनों की मजबूत ओपनिंग देने के बाद वे पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद रनगति धीमी पड़ गई, और करीब 8 ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं आई। इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोहली स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए और एक बार फिर लेग स्पिनर के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में गिल ने जिम्मेदारी उठाई और लगातार चौथे मैच में अर्धशतक जड़ते हुए टीम को आगे बढ़ाया।

शुभमन गिल एक छोर संभाले खड़े रहे, लेकिन दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। 31वें ओवर तक भारत ने 144 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में नजर आ रही थी। स्थिति और खराब हो सकती थी, अगर जाकिर अली ने केएल राहुल का आसान कैच पकड़ लिया होता। उस वक्त राहुल केवल 9 रन पर खेल रहे थे। हालांकि, इसके बाद राहुल ने कोई गलती नहीं की और गिल के साथ मिलकर 87 रनों की नाबाद साझेदारी की। इसी साझेदारी ने भारत को जीत तक पहुंचाया। जीत का आखिरी शॉट राहुल के बल्ले से छक्के के रूप में आया, लेकिन इससे पहले गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए यादगार शतक पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाने के बाद यह उनका लगातार दूसरा शतक था ।

Live Updates
2025-02-20 16:19 GMT

46वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने एक रन लेते ही अपनी 8वीं वनडे सेंचुरी पूरी कर ली। उन्होंने लगातार शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए पिछले चार वनडे मैचों में चार बार 50+ स्कोर बनाया है। गिल ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पिछले वनडे में भी शतक जमाया था। यह उनका दूसरा ICC टूर्नामेंट है, और इसी में उन्होंने पहली बार सेंचुरी लगाई है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वे शतक बनाने से चूक गए थे।

2025-02-20 15:19 GMT

भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही है, क्योंकि 144 के स्कोर पर चौथा विकेट गिर गया। अक्षर पटेल सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

2025-02-20 15:17 GMT

भारत को चौथा झटका, अक्षर पटेल आउट हुए 

2025-02-20 15:08 GMT

टीम इंडिया को दूसरा झटका 112 रन के स्कोर पर लगा। विराट कोहली 38 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रिशाद हुसैन ने अपना शिकार बनाया और पवेलियन भेज दिया। वहीं टीम इंडिया को 133 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब श्रेयस अय्यर 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए और पवेलियन लौट गए।

2025-02-20 15:06 GMT

टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा, श्रेयस अय्यर भी आउट हुए

2025-02-20 14:44 GMT

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा , विराट कोहली आउट हुए 

2025-02-20 14:38 GMT

100 रन के पार टीम इंडिया, विराट-गिल क्रीज पर

Tags:    

Similar News