उज्जैन। शहर के मक्सी रोड पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, वर्माजी का कुआं निवासी अवतार सिंह पत्नी और तीन बच्चों मेघा (7 वर्ष), शानवी (4 वर्ष) एवं दो महीने के बेटे के साथ शहर के गोपालपुरा की तरफ जा रहा था।उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पति -पत्नी दूर जाकर गिरे, वही दो बच्चे डंपर के नीचे आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को रहवासियों ने ऑटो में बिठाकर जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने डंपर जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।