छात्राओं को मिली 'अक्षर कला' की उन्नत तकनीकों की जानकारी

-एक पहल व कला साधना आर्ट गैलरी के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला;

Update: 2020-07-20 15:56 GMT

आगरा। कला साधना आर्ट गैलरी एवं वर्कशॉप की निदेशक रूपाली खन्ना के द्वारा सोमवार को ऑनलाइन कैलीग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एक पहल पाठशाला की पूजा, बबीना, रूबी, निशा, अमीषा आदि छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में रुपाली खन्ना ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की लिखावट शैलियों के बारे में जानकारी दी।

रूपाली खन्ना ने बताया कि केलीग्राफी का चलन तीसरी शताब्दी से है। केलीग्राफी में लिखावट की उन्नत तकतीकों के साथ अक्षरों के बारे में छात्राओं को बताया गया। रूपाली ने बताया कि केलीग्राफी एक कला है और जिसकों रूचि होती है, वह इसको सीखता है। ब्रश, स्ट्रोक पेन की सहायता से लेखन की प्रक्रिया को सीखा व अपनाया जाता हैं। आजकल कैलीग्राफी कंप्यूटर के द्वारा भी सिखाया जाता है। कार्यशाला में छात्राएं वर्कशीट पर अभ्यास करती हैं और स्क्रीन शाॅट भेजती हैं, बाद में उसमें सुधार करते छात्राओं को आडियो-वीडियों के द्वारा वर्कशीट उन्हें दी जाती है। एक पहल के मनीष राय ने बताया कि यह कार्यशाला 28 जुलाई तक ऑनलाइन आयोजित होगी। वेबिनार में टेक्निकल टीम से अंकित खंडेलवाल, नितिन, विजय, दिलीप ने व्यवस्थाएँ सम्भाली। 

Similar News