उत्तर प्रदेश: BJP सांसद कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, आगरा MP-MLA कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Notice to Kangana Ranaut : आगरा, उत्तर प्रदेश। बीजेपी की सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई है। किसान आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान के मामले में उन्हें आगरा एमपी-एमएलए कोर्ट नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने नोटिस के माध्यम से कंगना रनौत जवाब मांगा है।
इस मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया। बता दें कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए वाद दाखिल किया है।
कंगना रनौत ने महात्मा गांधी का अपमान किया
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा, मैंने भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। 27 अगस्त को हमने उनका एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर बांग्लादेश के हालात तक का जिक्र किया। उन्होंने एक और बयान दिया, जो 17 नवंबर 2021 को अखबारों में छपा, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी का अपमान किया।
इन बयानों को लेकर मिला नोटिस
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने साल 2021 में किसान आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती है आजादी नहीं। देश को असल मायने में आजादी 2014 के बाद मिली है। इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन में खालिस्तानी आतंकी शामिल है। इन दोनों ही बयानों के बाद कंगना का जबरदस्त विरोध भी हुआ था।