आगरा में मेट्रो लाइन को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन, एमजी रोड पर भूमिगत लाइन बिछाने की मांग

—एडीएफ के बैनर तले किया प्रदर्शन, गिनाए नुक्सान;

Update: 2023-07-12 15:19 GMT

आगरा। मेट्रो लाइन को लेकर व्यापारियों ने आज संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब के सामने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने मांग की कि एमजी रोड प्रस्तावित एलिवेटेड मेट्रो- टू लाइन को भूमिगत किया है। आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन की बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में शहर की व्यापारिक एवं प्रबुद्ध संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शन के जरिए लोगों को जागरूक किया गया कि यदि एलिवेटेड मेट्रो रूट बनता है तो इससे व्यापारियों को किस प्रकार के नुकसान होंगे।

व्यापारियों नेक कहा कि एमजी रोड पर प्रतापपुरा से भगवान टॉकीज चौराहे तक मेट्रो रेलवे को लाइन को भूमिगत किया जाए। इससे एमजी रोड पर व्यापार को हानि नहीं होगी। यदि एमजी रोड पर एलिवेटेड लाइन बिछाई गई तो भगवान टॉकीज चौराहा, सूरसदन, संजय प्लेस, धाकरान, राजामंडी, कलेक्ट्रेट साईं का ताकिया और प्रतापुरा समेत कई स्थानों के आसपास के बाजारों में कारोबार प्रभावित होगा। साथ ही पर्यटन व्यवसाय को भी नुकसान होगा। जबकि भूमिगत लाइन बिछने से यहां कारोबार बदस्तूर चलता रहेगा।

संस्था केसी जैन, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डाबर समेत शहर के विभिन्न उद्यमियों एवं व्यापारियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की है कि एमजी रोड पर मेट्रो लाइन बिछाने से पहले व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा जाए। आगरा लगभग सभी व्यापारी एमजी रोड पर लाइन को भूमिगत बिछाए जाने के पक्ष में हैं। नेशनल चैंबर के पदाधिकारियों ने भी मांग को समर्थन दिया। चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापारियों और आगरा पर्यटन दृष्टि से मेट्रो लाइन को भूमिगत बनाना अति आवश्यक है

Similar News