सिकंदरा में चीनी, रिफाइंड और बूरा से नकली सीरप बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा
किराए के कमरे में चल रही थी सीरप बनाने की फैक्ट्री;
आगरा। शहर में नकली दवाओं की फैक्ट्री मिलने के बाद अब चीनी, रिफाइंड और बूरा से नकली हर्बल सीरप और मल्टी विटामिन सीरप बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में सीरप, मल्टीविटामिन टैबलेट और बनाने का सामान बरामद किया है।
थाना सिकंदरा के अंतर्गत नगला चुचाना में मनीष गुप्ता निवासी कमलानगर नामक व्यक्ति द्वारा देव इंटरप्राइजेज नाम से हर्बल फूड सप्लीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जिसमें पुलिस टीम को सूचना मिली की यहां पर अवैध तरीके से फैक्ट्री में लीवर, माहवारी, शक्तिवर्धक आयुर्वेदिक टॉनिक आदि बनाए जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने बुधवार को छापा मारा। जहां भारी मात्रा में सीरप और मल्टी विटाामिन बनाने में प्रयोग किया जाने वाला चीनी का पाउडर, सस्ता रिफाइंड, एसेंस मिला। फैक्ट्री में सीरप बनाने में मानक बनाने का प्रयोग नहीं हो रहा था। चीनी की बोरी में चीटियां भरी पड़ी थीं। पुरानी एक्सपायर सीरप और प्रोटीन पाउडर के खाली डिब्बे और शीशियां बड़ी मात्रा में मिली हैं। इनको रिफिल कर उनमें अलग-अलग ब्रांड का लेबल और ढक्कन लगाकर माल तैयार हो रहा था। तैयार माल को गोदाम पहुंचाया जा रहा था। मौके पर आई टीम को जांच में ज्यादातर प्रोडक्ट डुप्लीकेट मिले हैं। टीम अभी जांच कर रही है। टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सभी ब्रांड की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों को सूचना दी गई है। टीम की जांच के बाद उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।