महाप्रबंधक जलकल व प्रभारी जेई के साथ मारपीट, मुकदमा

महिला पार्षद ने महाप्रबंधक व प्रभारी जेई के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा;

Update: 2023-07-12 16:36 GMT

अलीगढ़। गोविंदनगर में बुधवार की सुबह नगर निगम के महाप्रबंधक जलकल व प्रभारी जेई के साथ वार्ड 36 की भाजपा पार्षद व उनके साथ मौजूद लोगों ने मारपीट कर दी। धनीपुर का निरीक्षण करने जा रहे जीएम की गाड़ी को गोविंदनगर पंप के पास रोक लिया और वहां पर अभद्रता की। गांधी पार्क पुलिस ने महाप्रबंधक मो. अनवर ख्वाजा को छुड़ाया। वार्ड 36 की पार्षद स्नेह सिंह बघेल की महुआखेड़ा थाने में जीएम व प्रभारी जेई के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है।

गोविंद नगर में बुधवार की सुबह एक मकान गिर गया था। मकान गिरने की सूचना पर अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह, एक्सईएन अशोक भाटी समेत प्रवर्तन दल की टीम और कोल विधायक अनिल पाराशर मौके पर पहुंचे थे। टीम गोविंद नगर का निरीक्षण कर क्वार्सी के श्रीनगर कालोनी में बंधा कटने की सूचना पर वापस लौट आई थी। इसी दौरान जलभराव की शिकायत धनीपुर मंडी क्षेत्र की आई। टीम ने जीएम जल को धनीपुर मंडी जाने के लिए कहा। जीएम जल गोविंदनगर पंप के पास पहुंचे थे और वहां पर वार्ड 36 की पार्षद स्नेह लता सिंह अपने पति अरविंद सिंह व दर्जनों अन्य लोगों के साथ मौजूद थीं। भीड़ ने जीएम को रोक लिया। मौके पर शिकायत सुनने की बात कही। जीएम ने कहा कि धनीपुर मंडी ही जल भराव की स्थिति देखने जा रहे हैं। इसी को लेकर वहां पर भाजपा पार्षद पक्ष व जीएम में कहासुनी हो गई। महाप्रबंधक जल का आरोप है कि कुछ लोगों ने गाड़ी से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। प्रभारी जेई दिव्यांशु वत्स को भी मारापीटा। वीडियो बना रहे ड्राइवर का फोन छीन लिया और गाड़ी की हैडलाइट तोड़ दी। सूचना पर गांधी पार्क पुलिस व नगर निगम सचल दल ने बचाया। जीएम जल मो. अनवर ख्वाजा व प्रभारी जेई दिव्यांशु वत्स ने पार्षद स्नेह सिंह बघेल, पति अरविंद सिंह व दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना महुआखेड़ा में तहरीर दी है।

मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा पार्षद स्नेह सिंह बघेल ने महाप्रबंधक मो. अनवर ख्वाजा व प्रभारी जेई पर धक्का देने, छाती में हाथ मारने व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए महुआखेड़ा थाने में तहरीर दी। महुआखेड़ा पुलिस ने भाजपा पार्षद की तहरीर पर जीएम जल व प्रभारी जेई के खिलाफ धारा 323, 554 क, 504, 506 में मुकदमा कायम किया है। महिला पार्षद की ओर से दर्जनों भाजपा नेता व भाजपा के पार्षद थाने पहुंचे थे। भाजपा पार्षद एवं मुख्य सचेतक पुष्पेंद्र सिंह जौदान ने कहा कि महिला पार्षद के साथ अफसर ने अभद्रता की, जिसको लेकर थाने में तहरीर दी गई और मुकदमा कायम हो गया है।

महाप्रबंधक के साथ मारपीट होने पर नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष संजय सक्सेना व महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि नगर निगम के अफसरों व कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। बारिश में जान जोखिम में डालकर नगर निगम के अफसर व कर्मचारी काम कर रहे हैं और पार्षद अभद्रता कर रहे हैं। कहा कि 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।

महुआखेड़ा इंस्पेक्टर विजय सिंह का कहना है कि महिला पार्षद की तहरीर पर जीएम जल व प्रभारी जेई के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। महाप्रबंधक की ओर अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा कायम किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त राकेश यादव का कहना है कि महाप्रबंधक जल व प्रभारी जेई के साथ मारपीट का मामला आया था। जीएम की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय का कहना है कि अलीगढ़ महानगर की दुर्दशा का कारण नगर निगम के अधिकारी है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए सभासद से अभद्रता की बाद में बनावटी नाटक कर ईमानदार जनप्रतिनिधि को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इनकी मक्कारी की वजह से आज पूरा शहर त्राहि-त्राहि कर रहा है। जीएम अनवर ख्वाजा ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।

Similar News