सैंया में अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 25 हजार रुपए ऐंठे
खेरागढ़। तहसील क्षेत्र में एक ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने एक युवती के चेहरे को बदलकर अश्लील फोटो से जोड़ दिया और युवती को फोटो वायरल करने की ऐवज में ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता रहा। जब युवक की डिमांड लगातार बढती रही, जिससे तंग आकर युवती ने अपने साथ हो रही ब्लैकमेलिंग की घटना से परिजनों को अवगत कराया। जिस की शिकायत लेकर परिजन रविवार को तहसील दिवस में आएं।
मामला थाना सैंया क्षेत्र का है जहां एक लडकी की व्हाट्सएप प्रोफाइल से फोटो लेकर एक युवक ने उसके फोटो से चेहरा लेकर अश्लील फोटो से जोड़ दिया और उसे व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने तहसील दिवस में अधिकारियों के समक्ष बताया कि एक अनजान नंबर से कॉल आया और मुझसे कहने लगा की मेरे पास तुम्हारे गंदे फोटो व वीडियो है। मुझे 50000 रूपये दे दो नहीं, तो तुम्हारे फोटो वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दूंगा या फिर तुम्हारे परिवार के साथ अनहोनी कर दूंगा। पीड़िता घबरा गई और घर से 25000 रूपये चोरी कर उस युवक के फोन पे नंबर पर डलवा दिए। जब घर से रूपये चोरी होने की जानकारी परिजनों को हुई तब पीड़िता ने सारी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वह भी टूट गए, लेकिन परिजनों ने खुद को संभाला और पीड़िता को भी हिम्मत दी। पीड़िता ने परिजनों के साथ आकर शनिवार को अपनी शिकायत तहसील दिवस में की जहां सैंया एसीपी पीयूषकांत राय ने पीड़िता की शिकायत सुनी और थाना प्रभारी सैंया को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।