जगदीशपुरा और सिकंदरा की फैक्ट्री में पकडी गई 5 करोड़ की नकली दवाएं
बिहार के रास्ते बंग्लादेश सप्लाई की जाती थी, 4 आरोपी गिरफ्तार
आगरा। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को जगदीशपुरा और सिकंदरा क्षेत्र की दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा। यहां पर बड़े पैमाने पर नकली दवाएं बनाई जा रहीं थीं। इस दौरान 5 करोड़ से अधिक की नकली दवाएं, केमिकल और अन्य सामान जब्त कर लिया है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस को बीते कुछ समय से दो फैक्ट्रियों में नकली दवाएं तैयार किए जाने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर थाना जगदीशपुरा और सिकंदरा क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में छापा मारा। यहां पर मिक्स्चर से नकली दवाएं तैयार की जा रही थी। इन्हें बिहार के रास्ते बंग्लादेश तक सप्लाई किया जाता था।
कैंट स्टेशन से नकली सीरप की खेप बरामद
वहीं कैंट स्टेशन पर भी छापा मारा गया, जहां बड़ी तादाद में नकली सीरप जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि रेलवे के पार्सल के जरिए बिहार के रास्ते बांग्लादेश दवाएं भेजी जा रहीं थीं। उनसे पूछताछ के आधार पर आगरा में टीमें कई अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।