आगरा के अंजलि मर्डर केस में बड़ा खुलासा, प्रेम में बाधा बन रही मां की बेटी ने कराई थी हत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

इस हत्याकांड की साजिश रचने वाली नाबालिग बेटी के बॉयफ्रेंड प्रखर गुप्ता को पुलिस ने जब हिरासत में लिया तो उसने पूरा राज खोल दिया;

Update: 2023-06-16 12:53 GMT

आगरा/वेबडेस्क।  आगरा में पिछले दिनों हुए कारोबारी की पत्नी अंजलि  बजाज की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। कातिल का नाम ही ऐसा है की पुलिस से लेकर महिला के परिजनों के लिए भी विशवास करना बेहद मुश्किल है।  आरोपियों के अनुसार बेटी ने ही माँ की हत्या की साजिश रची थी।  

इस हत्याकांड की साजिश रचने वाली नाबालिग बेटी के बॉयफ्रेंड प्रखर गुप्ता को पुलिस ने जब हिरासत में लिया तो उसने पूरा राज खोल दिया। उसने बताया कि मृतका अंजलि और उनके पति उदित बजाज को दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक लग गई थी। इसके बाद दोनों ने बेटी पर प्रखर से मिलने पर पाबंदी लगा दी थी।  इसके बाद बेटी ने उसके साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।  

माँ को अलग-अलग लोकेशन पर बुलाया - 

प्रखर ने बताया कि उसने घटना को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त को भी पैसों का लालच देकर साजिश में शामिल कर लिया।  इसके बाद हत्या के लिए 7 जून का दिन तय किया।  इस दिन योजना के तहत अंजलि की बेटी ने अपनी माँ को वाट्सएप पर मेसेज कर कहा कि वह  ककरैठा के बनखंडी मंदिर के पास है, वह आएं और उसे अपने साथ घर ले जाएं।  इसके बाद अंजलि अपने पति उदित के साथ बेटी को लेने ककरैठा के बनखंडी मंदिर मंदिर पहुंची लेकिन यहां पहुंचते ही बेटी का दोबारा फोन आया की वह मंदिर से निकलकर कर गुरु के ताल पहुंच गई  है। उसे लेने के लिए सिकंदरा चौराहे आ जाएं। पिता उदित अपनी पत्नी अंजलि को मंदिर में छोड़ सिकंदरा चौराहे चल दिए लेकिन अभी वो सिकंदरा चौराहा पहुंचे ही थे कि बेटी ने उन्हें फोन पर बताया कि वो अपने घर शास्त्रीपुरम पहुंच गई है, इसलिए अब उन्हें वहां आने की जरूरत नहीं है।  

मोबाईल हिस्ट्री से खुला हत्या का राज - 

इसके बाद उदित अपनी पत्नी को वापिस लेने के लिए मंदिर पहुंचे लेकिन वह नहीं मिली।  इसके बाद पत्नी को मंदिर के आस पास ढूंढा। रिश्तेदार एवं दोस्तों के यहां पूछताछ की, जब पत्नी की कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस को बनखंडी मंदिर के पास अंजलि की लाश मिली।  इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।  मोबाइल हिस्ट्री और बेटी के बयान से उस पर शक गहरा गया। जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो सच का खुलासा हो गया।  पुलिस के अनुसार, 7 जून को पति उदित के मंदिर से जाने के बाद अंजलि बजाज को प्रखर पकड़कर सुनसान इलाके में ले गया। वहां शीलू ने चाकू से अंजलि बजाज के पेट और हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद दोनों अंजलि की लाश को वही छोड़ फरार हो गए

Tags:    

Similar News