वृंदावन। निर्जला एकादशी पर धर्म नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने पंचकोसीय परिक्रमा एवं प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर स्वयं को धन्य किया। वहीं धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने शरबत, शीतल जल, फलाहारी प्रसाद आदि वितरण कर पुण्य कमाया। निर्जला एकादशी पर नगर की पंचकोसीय परिक्रमा में प्रात: भोर से ही भक्तों का सैलाब दिखाई देने लगा, हरिनाम संकीर्तन करते हुए परिक्रमा कर रहे थे। समय के साथ ही बढ़ती भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप भी परिक्रमार्थियों की आस्था को नहीं डिगा सकी और वे प्रभु का गुणगान करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़े जा रहे थे। इसके साथ ही प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों की आस्था का केंद्र विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर रहा। जहां अपने आराध्य के दर्शनों की लालसा से कई घंटे भीड़ में खड़े रहे भक्तजन दर्शन पाकर स्वयं को धन्य मानते हुए जयघोष करने लगे, जिससे मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा।
वहीं भक्तों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए जगह-जगह शरबत व पेयजल आदि वितरण किया गया। गोपाल खार स्थित राधाप्रसाद धाम पर श्रीहरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में प्याऊ लगाई गई, जिसमें परिक्रमार्थियों को शरबत व आमरस आदि का वितरण किया गया। स्वामी हरिदास पीठाधीश्वर स्वामी राधाप्रसाद देव एवं महंत मोहिनीबिहारी शरण ने कहा कि निर्जला एकादशी वर्ष की सबसे बड़ी एकादशी है। इसमें निर्जला व्रत रखने के साथ ही दान-पुण्य आदि से विशेष पुण्यफल की प्राप्ति होती है। इस मौके पर योगेश अग्रवाल, चंदनसिंह वैद्य, सुमित अग्रवाल, गौरव, मुकेश, डा. डीडी गर्ग, बीना गर्ग, यश अग्रवाल, हनी अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में श्रीराधाकृष्ण सेवार्थ चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गोपीनाथ बाजार स्थित हाडवारी तिराहे पर शीतल जल सेवा की गई, जिसमें मिल्क रोज एवं मीठा शीतल पेय पदार्थ वितरण किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक संरक्षक दानबिहारी लाल शर्मा, चंद्रनारायण गौड़, सुमंत शुक्ला, चौतन्य शर्मा, पप्पू, राहुल प्रजापति, अभिषेक गुप्ता, गोपेश गुप्ता, गोपाल बंटी, गोपाल शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, मुकेशकृष्ण शर्मा, जितेंद्र गौतम, विष्णु गोला आदि उपस्थित थे।