शराब के नशे में पिता ने मां की पिटाई की
शिकायत करने तीन किमी पैदल चलकर थाने पहुंचा 12 वर्षीय लड़का
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा देहात क्षेत्र में शराब के नशे में पिता की पिटाई से अपनी मां को बचाने के लिए 12 वर्षीय एक लड़का तीन किलोमीटर नंगे पैर चलकर पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि लड़के ने अपने पिता हरिओम (40) को अपनी मां को लोहे के पाइप और बेल्ट से पीटते देखा, जिसके बाद वह बसोनी पुलिस थाना गया।
घटना बाह प्रखंड के जेबरा गांव में हुई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया, ''लड़का पुलिस थाने आया, जब मैं अपने कार्यालय के बाहर बैठा था। वह मेरी ओर आया और शिकायत की कि उसके पिता हरिओम उसकी मां को बेल्ट और लोहे की पाइप से पीट रहे हैं।'' उन्होंने बताया, ''12 साल के लड़के ने शिकायत की कि उसके पिता को शराब की लत है और वह अक्सर उसकी मां को पीटते हैं।''
हरिओम आगरा ग्रामीण के बाह में एक निजी फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता है। कुमार ने बताया कि उन्होंने लड़के के घर पर पुलिस की एक टीम भेजी, जिसने पहले तो हरिओम को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया क्योंकि उसकी पत्नी आरोप नहीं लगाना चाहती थी और हरिओम ने कभी भी उस पर हाथ नहीं उठाने का वादा किया।
कुमार ने कहा, ‘मैं उस लड़के के साहस को देखकर आश्चर्यचकित था। उसकी उम्र के बच्चों को पुलिस थाने आते और ऐसी घटनाओं के बारे में शिकायत करते हुए कम ही देखा जाता है। वह अकेले आया और हमें पूरी घटना के बारे में बताया।''