जीआरपी ने पकड़े चार चोर

चलती ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार लोगों को जीआरपी आगरा फोर्ट ने धर दबोचा है।

Update: 2018-06-25 11:01 GMT

आगरा । चलती ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार लोगों को जीआरपी आगरा फोर्ट ने धर दबोचा है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने चेकिंग के दौरान इन चारों शातिर को फोर्ट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4ध्5 के छोर पर स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है और उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने चोरी का माल भी बरामद किया है।

जीआरपी आगरा फूड इंस्पेक्टर ललित कुमार त्यागी का कहना है कि पकड़े गए सभी शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके जेल भेज दिया है। यह शातिर चोर भरतपुर, मथुरा, आगरा, दिल्ली, फिरोजाबाद से लेकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में वारदातों को अंजाम दिया करते थे। शातिर चोर चाकू की नोक पर यात्रियों को डरा-धमका कर उनका माल उड़ा दिया करते थे और अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे।



Similar News