आगरा। टेढ़ी बगिया चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही से किन्नर का विवाद हो गया। इसके बाद किन्नर ने कपड़े उतार कर जमकर हंगामा किया। किन्नर ने बीच चौराहे कपड़े उतार कर गाली- गलौच की और सिपाही को थप्पड़ मारे। पूरी घटना का लोगों ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। पुलिसकर्मी ने बताया कि ये लोग चौराहे पर शराब पी रहे थे। मैंने मना किया जिस पर विवाद हो गया। वीडियो में किन्नर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ कई बार हाथापाई व अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है। साथ ही पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी मार रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तहरीर पर थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया चौराहे पर एक किन्नर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है। कभी वह पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता है तो कभी उसकी वर्दी पकड़कर उसे खींचने लगता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब वहां से जाने लगता है, तो पीछे से किन्नर फिर से उसके ऊपर हमला करता है। वहीं इस वीडियो में दर्जनों लोग इस मामले को देखते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों ने बताया की किन्नर गाड़ी वालों से पैसे मांग रहा था और वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही ने उसे मना किया। तो वो सिपाही से अभद्रता करने लगा। सिपाही द्वारा सख्ती करते हुए उसके थप्पड़ मार दिया गया। इसके बाद किन्नर ने अपने कपड़े उतार दिए और हंगामा शुरू कर दिया। इसने पहले मुझे मारा है कहते हुए किन्नर ने सिपाही को कई थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि कुछ समय बाद किन्नर वहां से चला गया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थाना ट्रांस यमुना में किन्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कॉन्स्टेबल का नाम प्रभात कुमार है। एफआईआर के अनुसार सिपाही प्रभात कुमार का कहना है कि टेढ़ी बगिया चौराहे के पास दो व्यक्ति और एक किन्नर शराब पी रहे थे। जब उन्हें शराब पीने से रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की व उसकी वर्दी फाड़ दी। बता दें की आगरा में हाइवे पर किन्नरों द्वारा वसूली की जाती है। बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक कर उनसे अश्लील तरह से बात करते हए पैसे मांगे जाते हैं। पैसे न देने पर मारपीट और अभद्रता की जाती है। कई बार युवक नकली किन्नर बनकर भी इस तरह वसूली करते हैं। थाना ट्रांस यमुना प्रभारी आनंद प्रकाश का कहना है कि किन्नर द्वारा सिपाही के साथ अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है। सिपाही ने शिकायत दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।