घंटों लाइन में लगने के बाद दी जा रही सर्वर ठप की जानकारी

Update: 2019-02-05 14:37 GMT

आगरा। पासपोर्ट बनवाने वालों को घंटों लाइन में खडे रहने के बाद बताया जा रहा है कि सर्वर ठप हो गया है। सात दिन से पासपोर्ट का काम ठप पडा हुआ है। इससे पासपोर्ट का आवेदन करने वालों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इससे लंबित सत्यापन के आवेदनों की संख्या 80 से अधिक पहुंच गई है।

आगरा के बिजलीघर स्थित फोर्ट डाकघर और अछनेरा में पासपोर्ट सेवा केंद्र है। यहां आनलाइन आवेदन करने वालों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। यहां पिछले सात दिनों से बीएसएनएल की कनेक्टिविटी में समस्या आने से सत्यापन नहीं हो रहा है। ऐसे में मंगलवार को 80 आवेदकों को बुला लिया गया, कुछ देर बाद ही चेन्नई से पासपोर्ट सर्वर ठप हो गया, इससे आगरा के दोनों पासपोर्ट सेवा केंद्र पर काम बंद हो गया। आवेदक घंटों इंतजार करते रहे। मीडिया से पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रभारी हेमंत कुमार का कहना है कि सात दिन से बीएसएनएल की कनेक्टिविटी में समस्या आ रही है। इससे पासपोर्ट का काम नहीं हो पा रहा है। 

Similar News