आगरा। कल्याणम फाउंडेशन द्वारा सेवा कार्यो की श्रृंखला में सोमवार को दयालबाग स्थित पीएफए में रह रहे असहाय व बीमार पशु पक्षियों की सेवा की गई ।
अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने बताया कि यहाँ विदेशों से भी लोग सेवा करने आते हैं। कल्याणम की टीम यहाँ जर्मनी र्से आइं श्रीमती एल.एम. से मिली, जो हर साल यहाँ आकर एक महीने जानवरों की सेवा करती हैं तो हम तो यही के हं,ै सबका कर्तव्य बनता हैं कि इनके लिए भी जैसा बन सके सेवा करें। हम मनुष्यों को कितनी योनियो के बाद इंसान का जन्म मिलता हैं। पता नही अगले जन्म में हम किस योनी में जन्म लेंगे, तो इनकी सेवा कर अगले जन्म को भी सार्थक बनाये। उपाध्यक्ष अंशु भार्गव ने पीएफए की संरक्षिका सूरत प्रसाद व एल.एम. का स्वागत किया, सचिव अलका भार्गव ने बताया कि संस्था द्वारा आज सभी जानवरो को दोपहर का भोजन कराया गया है और टोस्ट, बिस्कुट, दवाईया ,पुराने कपड़े ,बिस्तर आदि सामान दिया गया है और संस्था हर महीने एक टाइम का खाना इन जानवरों को खिलाया करेगी। कार्यक्रम में निशा भार्गव, प्रीति जैन, भावना अस्थाना, अनिता यादव, विवेक परमार आदि उपस्थित रहे।