आगरा। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एवं भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को हजारों सफाई कर्मचारियों के हित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे जोरदारी से उठाया। पत्रकार वार्ता के माध्यम से नगर निगम में खाली पड़े दौ लाख सफाई कर्मचारियों के पदों पर भर्ती किए जाने की मांग की है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार पाथरे ने मांग उठाई है कि समस्त सफाई कर्मचारियों का स्थानांतरण एक किलोमीटर के दायरे में रखा जाए एवं वृद्ध सफाई कर्मचारियों को पूर्व स्थान पर ही तैनात किया जाए। नगर निगम के अंतर्गत बढ़े हुए क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश शासन से नई भर्ती की मांग की जाए। जिला प्रमुख महासचिव चमन सिंह चोटीला ने मांग रखी कि आगरा नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन के एरियल का नकद भुगतान यथाशीघ्र कराया जाए। संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ देते हुए 19330 रुपये का मासिक भुगतान किया जाए। ठेकेदारी में लगे सफाई कर्मचारियों को 12 हजार रुपये व माह में चार छुट्टियां दी जाएं। शहर में अतिक्रमण के नाम पर रोज कमाने खाने वालों को शहर की सडक़ों से न उजाड़ा जाए। ठेल, ढकेल व खोखे लगाने वालों को नगर निगम द्वारा शहर में किराएदारी के रूप में दुकानें दी जाएं। इस दौरान श्रीमती देव लता, कुमारी नंदिनी, कुलदीप गौहर, आदेश लवानिया, दिनेश करौंसिया, संजय उचियां, मोंटी पाथरे, ललिता सिकरवार, वीना डोंगरे व लक्ष्मीनारायण भी मौजूद रहे।