ताजमहल के आसपास विकसिक होगा वन्य क्षेत्र, बढ़ेगी पर्यटक सुविधाएं

Update: 2019-02-14 17:08 GMT

आगरा। ताजमहल के दीदार को आने वाले पर्यटक जल्द ही प्रकृति के सुंदर दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर सकेंगे। इसके लिए कई योजनाओं पर काम शुरू हो गया है। गुरुवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने ताज कॉरिडोर में पर्यावरण विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके तहत आगरा किला और ताजमहल के बीच यमुना किनारे बड़ा उद्यान विकसित करने की योजना है। केंद्रीय मंत्री ने पर्यावरण विकास कार्यों को तीन मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शिलान्यास के अवसर पर एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, महापौर मेयर नवीन जैन सहित प्रशासनिक व एएसआई के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ताजमहल के पूर्वी गेट पर पर्यटक सुविधा केंद्र में छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बाद में उन्होंने ताजमहल के पास स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।


Similar News