राजमिस्त्री व ठेकेदारों की संतानों को मिली छात्रवृति
आगरा। ताजनगरी से एक और बड़ी नेक पहल आरंभ की गई है। रविवार को मंगलम सीमेंट द्वारा राजमिस्त्री व ठेकेदारों की संतानों के शिक्षित एवं उज्जवल भविष्य के लिए 'उत्तम शिक्षा पहल' की शुरूआत हुई।
खंदारी स्थित आरबीएस कॉलेज ऑडीटोरियम में आगरा, बरेली, बदांयू, मेरठ, मैनपुरी, गाजियाबाद, चंदौसी सहित पश्चिमी उप्र के लगभग एक दर्जन जिलों से अंक एवं योग्यता के आधार पर हजारों बच्चों में से चयनित 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को कुल चार लाख तिरसठ हजार रू. की छात्रवृति प्रदान की गई। मंगलम सीमेंट के सेल्स एवं मार्केटिंग कौशलेश माहेश्वरी के साथ समारोह के मुख्य अतिथि व एफमैक के अध्यक्ष पूरन डाबर ने चयनित मेधावी विद्यार्थियों को चैक प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उद्यमी पूरन डाबर को शिक्षा के सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस दौरान वाइस प्रेसीडेंट सेल्स-मार्केटिंग अनूप कुमार वालिया, आगरा क्लस्टर हैड अजीत प्रताप सिंह, जीएम दिल्ली अतुल जौहरी, डीजीएम-टैक्नीकल राजेश कल्ला, विक्रांत पारीक, दीपांशु, कपिल गर्ग, नरेंद्र सारस्वत, एसएल सिंघानियां, एसएन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।