आगरा। सदर थाना क्षेत्र के ईदगाह बस स्टैंड के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब इस क्षेत्र में स्थित देशी ठेका शराब शॉप पर दो नशे बाजों और कैंटीन संचालक के बीच विवाद हो गया। कहासुनी से शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों नशेबाजों और कैंटीन संचालक के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट को देखकर लोगों में भगदड़ मच गई तो ठेके के सामने जाम की स्थिति बन गयी। मारपीट के बाद दोनों नशेबाज उत्पात मचाने लगे। इस घटना की जानकारी लोगों ने क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस विवाद को खत्म कराने के लिए दोनों नशेबाजों को क्षेत्रीय चौकी पर ले आई।
मामला ईदगाह पुलिस चौकी का है। ईदगाह बस स्टैंड के पास ही मैन रोड पर देशी शराब की दुकान है। इस दुकान पर बाग नानक चंद थाना शाहगंज निवासी राजा बाबू और अरुण शराब पीने के लिए पहुँचे थे। शराब पीने के बाद दोनों का किसी बात को लेकर कैंटीन संचालक से विवाद हो गया। बताया जाता है कि कहासुनी के बाद कैंटीन संचालक ने दोनों को जमकर पीटा जिसके बाद दोनों नशेबाजों ने जमकर उत्पात मचाया। क्षेत्रीय पुलिस दोनों को पुलिस चौकी ले आई है जहाँ दोनों नशेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात कह रही है। इस शराब की दुकान पर हुआ विवाद कोई पहला मामला नही है। अक्सर शराबी किसी न किसी बात पर जमकर उत्पात मचाते है जिसका खामियाजा आम व्यक्ति और राहगीरों को उठाना पड़ता है।