आगरा। विगत 82 वर्ष से हिंदी मां की सेवा कर रहे राजस्थान के अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक प्रतिष्ठान साहित्य मंडल, श्री नाथद्वारा के पाटोत्सव ब्रजभाषा समारोह में ताज नगरी के कवि और राष्ट्रभक्त पूर्व सैन्य अधिकारी कैप्टन व्यास चतुर्वेदी को आजीवन साहित्य सेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। विगत दिनों श्री नाथद्वारा में आयोजित पाटोत्सव ब्रजभाषा समारोह में कैप्टन व्यास चतुर्वेदी को स्मिता अग्रवाल नेवटिया स्मृति सम्मान 2019 प्रदान किया गया। संस्था अध्यक्ष नरहरि ठाकर, प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा, महावीर प्रसाद अग्रवाल नेवटिया मुंबई, डॉक्टर सूरज मृदुल दिल्ली व देव कृष्ण जोशी ने श्री चतुर्वेदी को पगड़ी, माला, शॉल, उत्तरीय, श्रीफल, अभिनंदन पत्र व 2100 की नगद राशि से सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद आगरा के कवि व रेलवे अधिकारी सरदार हरविंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया। बता दें कि दो दिवसीय पाटोत्सव ब्रजभाषा समारोह में कैप्टन व्यास चतुर्वेदी ने तीन सत्रों और कवि सम्मेलन की अध्यक्षता की. उन्होंने कार्यक्रम समापन पर ब्रज कोकिल पं. अमृत लाल चतुर्वेदी की एक चर्चित रचना श्कोरी कढ़ी जात हो, किशोरी कित होरी में, सुना कर अपने पितामह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. गौरतलब है कि कैप्टन व्यास चतुर्वेदी विगत 46 वर्षों से सहयात्रा संस्था द्वारा आगरा में हिंदी साहित्य की अप्रतिम सेवा कर रहे हैं।