27 टीमें आगरा-सीकरी क्षेत्र में घूमेंगी
आगरा। लोकसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उडऩदस्तों का गठन किया जा रहा है। यह दस्ते दो दिन पहले ही सक्रिय हो गए हैं और चुनाव सम्पन्न होने तक सक्रिय रहेंगे। वहीं इन टीमों की गाडिय़ों पर नजर रखने के लिए सभी टीमों की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। ताकि टीम के सदस्य किसी भी दशा में अधिकारियों को भ्रमित न कर सकें।
जनपद में 9 विधानसभा हैं। हालांकि आगरा (सु) लोकसभा सीट में जलेसर विधानसभा सीट भी आती है, परंतु जिलेबार बन रही फ्लाइंग टीम को जिलाधिकारी के नेतृत्व में रखा गया है। आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभी तरह की निगरानी रखने के लिए तीन-तीन टीमें बनाने का निर्देश है। एडीएम सिटी केपी सिंह के अनुसार आयोग की मंशानुरूप जनपद की 9 विधानसभा सीटों में 27 टीमें तैयार कर दी गईं हैं। इन सभी टीमों की गाडिय़ो में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। ताकि सभी टीमों की लोकेशन लेने में पूछताछ न करनी पड़े। निर्वाचन आयोग इस बार सिर्फ राजनीतिक दलों को ही कमांड नहीं कर रहा, बल्कि चुनाव डयूटी के नाम पर आराम करने वाले अधिकारियों पर भी लगाम लगाने के मूड़ में है। जो भी अधिकारी ठीक से डयूटी करते नहीं दिखा, तुरंत उसके ऊपर वाले अधिकारी को इसकी जानकारी मिल जाएगी।