जिलाधिकारी ने सभी थानेदारों से मांगी सत्यापन रिपोर्ट
आगरा। चुनाव से पहले लाइसेंसी शस्त्र धारकों को अपने असलहे हर हाल में थाने में जमा करवाने होंगे। इसको लेकर डीएम ने सभी थानेदारों से रिपोर्ट मांगी है। शहर में करीब 44 हजार लाइसेंस शस्त्र धारक हैं। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर उप्र में मौजूद 12.57 लाख लाइसेंसी असलहों को लेकर चिंता जतायी थी। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने एसएसपी से लाइसेंस शस्त्रों का ब्योरा मांगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया है कि हर हाल में चुनाव से पहले लाइसेंसी असलहों को सम्बंधित थानों में जमा करवाया जाए। वहीं कलेक्ट्रेट के असलाह अनुभाग के एक अधिकारी के अनुसार लाइसेंसी असलहों का सत्यापन पुलिस ने ठीक ढंग से नहीं किया है। सत्यापन के दौरान अपने पते पर न मिलने वाले हजारों लोगों ने लाइसेंट निरस्त करने की संस्त ुति पुलिस ने कर दी थी। इसके आधार पर प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने से पूर्व लोगों को नोटिस भी भेजा है, लेकिन पड़ताल में सामने आया कि ये लोग है, जिन्होंने लाइसेंस बनवा लिया है, लेकिन अब तक खरीद नहीं पाए हैं।