आगरा। मुख पर श्याम बाबा के जयकारे, हाथों में आरती की पावन ज्योत और हर भक्तों पर फूलों की वर्षा। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में फागन मेले और उत्सव जैसा नजारा था। भक्ति के रंग में गुलाल और चंदन से रंगे भक्तों के हाथों में आरती की ज्योत और मुख पर श्याम बाबा के जयकारे। संध्या समय श्याम बाबा के संग भक्तों ने नाचते झूमने और फागुन के गीत गाते हुए सवा कुंटल फूलों से होली खेली। रंग बिरंगे कलकत्ता के फूलों से सजे दरबार (फूल बंगला) में विराजमान बाबा के दिवय स्वरूप को निहारने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही।
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में सोमवार को विसे, फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिसमें रंग बिरंगे फूलों की वर्षा भक्तों पर की गई। फागुन माह में सवा कुंतल फूलों से बाबा के संग होली खेलने के आनंद ने भक्तों को भाव विबोर कर दिया। शाम 9 बजे आरती व दिव्य फूल बंगले का आयोजन किया गया। सोमवार को भी विभिन्न संगठनों द्वारा भक्तों द्वारा सैकड़ों ध्वजाएं (निशान) बाबा को अर्पित की गई। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, विपिन बंसल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, नितेश अग्रवाल, मनीष गोयल, मनीष बंसल, संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।