निर्धन बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजाला फैला रहा मां लय परिवार

Update: 2019-03-23 18:12 GMT

आगरा। अमावस की रातें भले कितनी गहरी, मगर दीप आशा के जलते रहेंगे। सितारों की चादर सजाई है हमने, नए पुंज उनसे छिटकते रहेंगे... इस संकल्प को दोहराते हुए युवा समाजसेवी सपना अग्रवाल ने शहीद भगत सिंह की तरह हर देशवासी को अपनी अपनी जगह अपना कर्तव्य निभाने का संदेश दिया. अवसर था, मां लय परिवार द्वारा शनिवार शाम फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में अनजान निर्धन बच्चों की अनूठी शिक्षा सेवा के वार्षिक उत्सव उडऩा है पंख पसार का।

समारोह का शुभारंभ पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया, डॉक्टर आईए खान, डॉ ज्ञान प्रकाश, राधेश्याम शर्मा, वल्र्ड एथलेटिक्स चौंपियन अनीता यादव, मां लय परिवार की अभिभावक माया डॉक्टर देशबंधु अग्रवाल, पंडित अश्वनी कुमार मिश्र, किशन चतुर्वेदी, सीए चमन गुप्ता, एके जौहरी, प्रभात वर्मा व सपना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया. समारोह में आगरा, मथुरा व बलरामपुर से पधारे व मां लय परिवार के सहयोग से केजी से इंजीनियरिंग तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे 150 छात्र-छात्राएं एवं उनके माता-पिता मौजूद रहे. उन माता-पिताओं के होंठों पर मां लय परिवार के प्रति दुआओं व सराहना के बोल रहे. समाज की मुख्यधारा में शामिल शिक्षा की रोशनी से प्रकाशित हो रहे इन बच्चों ने केसरिया पटका पौधा देकर सभी गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया।कार्यक्रम में डॉ यशो यश, नीरज जैन, अशोक यादव, मोहन वर्मा, सचिन, पवन अग्रवाल, सोमदत्त व कुमार ललित भी मौजूद रहे।


Similar News