आगरा। शुक्रवार को दयालबाग और स्वामीबाग नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। दयालबाग की अध्यक्ष गुरप्यारी मेहरा व स्वामीबाग के अध्यक्ष सतीश चौहान के साथ सभी सभासदों ने शपथ ली। अध्यक्ष और सभासदों ने अपने क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कराने की बात कही।
नगर पंचायत दयालबाग में शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे एक्जीबिशन हाल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। एसडीएम सदर अनिल कुमार ने शपथ दिलाने पहुंचे। समारोह के मुख्य अतिथि राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु स्वरूप सूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरप्यारी मेहरा के अलावा नीरज कुमारी, अनीषा, सत्संगी स्वागी प्यारी, चार से गुरु पी भटनागर, प्रेम प्रसाद, प्रीतम सिंह, दिनेश चंद्र, अनिल कैपरिहन दिलीप सहाय शुभा सत्संगी को सभासद पद की शपथ ली। बता दें दयालबाग नगर पंचायत की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। स्वामीबाग नगर पंचायत का शपथ ग्रहण नगर पंचायत कार्यालय में सुबह साढ़े 11 बजे हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश चौहान के अलावा प्रेम भवन दक्षिणी से सभासद निर्मल सुख, स्वागीबाग कॉलोनी उत्तर से सभासद नीलम, स्वामीबाग कॉलोनी दक्षिणी से सभासद सरोज, हीराबाग कालोनी दक्षिण से सभासद सपना, हीराबाग कॉलोनी उत्तर सभासद रोहित त्यागी, स्वामीबाग कॉलोनी उत्तरी पश्चिमी से महिमा विश्वकर्मा, स्वामी बाग कॉलोनी पश्चिमी प्रथम से रेखा, प्रेम उत्तरी से राजेश, स्वामी बाग कॉलोनी मध्य से पूनम सिंह, स्वामी बाग कॉलोनी पश्चिमी द्वितीय से प्रमोद कुमार ने सभासद पद की शपथ ली। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश चौहान ने कहाकि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले स्वामीबाग में गंगाजल की पाइप लाइन डलवानी है। इसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करना है।