महाराष्ट्र से आए सद्दाम ने छात्रा पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

Update: 2023-06-07 20:36 GMT

संभल। महाराष्ट्र से आए सद्दाम ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना बनियाठेर क्षेत्र की छात्रा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मैं मोबाइल से पढ़ाई करती हूँ। अचानक मनोज ठाकुर के नाम से एक संदेश आया और उसमें पहचान वाला बता रहा था। स्नैप चैट के माध्यम से लगातार मुझसे चैट करता है। वह मेरे दिमाग को डायवर्ट करता रहा और मुझे ले जाने की बात करने लगा। मैने मना कर दिया तो पता लगाकर महाराष्ट्र से चन्दौसी आ गया। मुझे फोन किया और स्टेशन पर बुला लिया। फिर किराये के कमरे पर ले जाने को कहा और मैने इसका विरोध किया तो मुझे बहलाफुसलाकर ले गया। वहाँ आस-पड़ोस के लोगो ने मुझे पहचान लिया और विरोध करने पर मै वहाँ से चली गई। फिर मैने घर जाकर अपने पिता से कहा और इसकी शिकायत की। जहां मुझे नाबालिग को स्नैपचौट के माध्यम से जानकारी हुई तो सद्दाम खान उम्र 19 वर्ष जाति मुसलमान-पिता का नाम सिराज खान निवासी रूम नं. 1 जय अम्बे चौक नाला सियाडा ईस्ट पालघर महाराष्ट्र का रहने की जानकारी मिली। मैने बायोडाटा उसके ही सोशल मीडिया अकाउंट से निकाला। जहां छात्रा ने युवक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है जिससे अन्य महिला या बेटी को अपना शिकार न बना सके। वहीं पीड़िता ने बताया कि सद्दाम मुझ पर धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए भी दबाव बना रहा था। अपने साथ एक बुर्का भी लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Similar News