आरबीआई कानपुर को स्टेट बैंक ने भेजे नकली नोट
100-100 रुपए के मिले नकली नोट
आगरा। आरबीआई बैंक कानपुर को आगरा की छीपीटोला के स्टेट बैंक की करेंसी चेस्ट ने नकली नोट भेज दिए। रिजर्व बैंक कानपुर ने रकाबगंज में बैंककर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आगरा से स्टेट बैंक करेंसी चेस्ट ने अप्रैल महीने में 2000, 500 और 100-100 रुपए के नोट जमा करने के लिए रिजर्व बैंक कानपुर भेजे थे। रिजर्व बैंक में नोटों की जांच हुई तो उसमें 100-100 के नकली नोट पकड़ में आ गए। रिजर्व बैंक ने छीपीटोला स्थित स्टेट बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ आगरा में केस दर्ज कराया है।
थाना रकाबगंज प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक छीपीटोला के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रिजर्व बैंक की जांच में 100-100 के 6 नकली नोट पकड़े गए हैं। इन नोटों को रिजर्व बैंक ने जब्त कर लिया है। मामले में रिजर्व बैंक दावा अनुभाग कानपुर की ओर से तहरीर दी गई थी। केस में स्टेट बैंक छीपीटोला के कर्मचारियों के नाम नहीं हैं। मामला अज्ञात बैंक कर्मियों खिलाफ दर्ज किया गया है। रिजर्व बैंक की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद बैंक कर्मियों में भी खलबली मची हुई है। गत दिवस देशभर में पूरे दिन 2 हजार के नोट के चलन से बाहर रहने का मामला सुर्खियों में रहा। एसबीआई द्वारा रिजर्व बैंक को भेजे गए नकली नोट का चर्चा बने हुए हैं। दरअसल, नकली नोटों को लेकर आम जनमानस धोखा खा जाते हैं। लेकिन, बैंक स्तर पर भी नकली नोट की पहचान नहीं हुई।
इसे लेकर लोग तरह-तरह के तर्क दे रहे थे। रिजर्व बैंक में बैकों की करेंसी चेस्ट शाखाओं से नोट भेजे जाते हैं। बैंक में कर्मचारियों की ओर से नोट स्कैन मशीन, विशेष रोशनी आदि में नकली और असली नोटों की पहचान की जाती है। बावजूद इसके लिए नकली नोट बैक की करेंसी चेस्ट से गुजरता हुआ रिजर्व बैंक तक पहुंच गया। इस बात से बैंक कर्मचारी भी हैरत में हैं।