राष्ट्रभाव के संकल्प को धारण कर बहनों ने निकाला पथसंचलन
सुंदर झांकियों के साथ कमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण;
आगरा। राष्ट्र सेविका समिति का कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में क्षेत्र का प्रवेश एवं प्रबोध प्रशिक्षण वर्ग लगा हुआ है। वर्ग में उप्र एवं उत्तराखंड की बहिनें प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। मंगलवार को प्रशिक्षणार्थी बहनों एवं समिति की सेविकाओं ने पथ संचलन निकाला। संचलन कमला नगर से प्रारंभ होकर कमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस विद्या मंदिर में आकर सम्पन्न हुआ। संचलन में आगे भारत माता की झांकी एवं घोष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हुई बहनों ने अनुशासन के सुंदर दृश्य को प्रदर्शित किया। संचलन में प्रमुख संचालिका शांताक्का जी, अ.भा. बौद्धिक प्रमुख शरद रेणुजी, प्रांत कार्यवाहिका ललित गुप्ता, वर्गाधिकारी सुलक्षणा, मीना बंसल, दुर्गेश शर्माद्व मीना गुप्ता, रीना जैन, सरोज शर्मा, सुधा गौतम, निशा शर्मा, संगीता, साधना, मधु बहल, रश्मि, गरिमा, दीपा, मोनिका, रेखा आदि उपस्थित रहीं।