स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद 3 विधायकों ने छोड़ी भाजपा, सपा में हो सकते है शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई है। मंत्री के बाद 3 और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना भाजपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
इनमें बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं। बृजेश कुमार प्रजापति ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष के नाम लिखे गए पत्र में आरोप लगाया कि पांच वर्षों में मौजूदा सरकार ने अल्पसंख्यकों, पिछड़ों के साथ न्याय नहीं किया। जिसके कारण वह इस्तीफा दे रहे हैं।बता दें की स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा का साथ छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। अब माना जा रहा है की ये तीनों विधायक भी जल्द सपा में शामिल हो सकते है।