उप्र के माफिया आज 3 जगह हैं, प्रदेश के बाहर, जेल या सपा की प्रत्याशी सूची में
अमित शाह ने लोनी और अनूप शहर में किया जनसभा को संबोधित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव का रण पूरी तरह सजकर तैयार हो गया है। सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में आज भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वह पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकार हमलावर नजर आए।
उन्होंने प्रभावी मतदाता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश के माफिया अब केवल 3 ही जगह हैं।या तो प्रदेश से बाहर हैं, या जेल में हैं या अखिलेश यादव की सूची में विधायक बनने के लिए आतुर हैं। माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है।
सपा-बसपा ने 10 साल तक यूपीए सरकार का समर्थन किया था। मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उत्तर प्रदेश को क्या दिया? पूरे प्रदेश में 2 हजार करोड़ से ज्यादा मूल्य की भूमि ये माफिया हड़प करके बैठे थे।मैं बहन जी और अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि इसमें आपकी मिलीभगत थी या नहीं।
स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को पद्म-विभूषण से सम्मानित करने का काम मोदी सरकार ने किया है।बाबूजी ने हंसते-हंसते मुख्यमंत्री पद की कुर्सी राम मंदिर के लिए भेंट चढ़ा दी थी। लेकिन सपा सरकार ने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी।सपा-बसपा सरकारों में किसानों की फसल खरीदी नहीं जाती थी।मोदी सरकार MSP पर किसानों की फसल खरीद रही है।फसल खरीद का पैसा किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाल रही है।
बीते दिनों अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था। जयंत जी को लगता है कि उनकी सरकार बनी, तो उनकी सुनी जाएगी।जयंत जी, गलतफहमी में मत रहना। जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा।अभी एक इत्र वाले के यहां रेड पड़ी, 250 करोड़ रुपये निकला।अब अखिलेश को दिक्कत होती है कि मोदी जी रेड क्यों डालते हैं।अरे अखिलेश जी आपको क्या तकलीफ है रेड से?ये पैसा समाजवादी पार्टी के गुंडों का पैसा है।
मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश में इस बार भी मोदी जी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।कल अखिलेश बाबू यहां आए तो उनके गुंडों ने यहां तांडव किया है।मैं आज उनसे कहकर जाता हूं कि अपने आपे में रहिएगा, घर मे रहिएगा क्योंकि ये भाजपा की सरकार है।हमने 2017 में कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाओ, हम यूपी में माफिया का नामोनिशान खत्म कर देंगे।योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफियाओं को चुन-चुन कर यूपी से बाहर निकालने का काम किया है।