योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, चलते -चलते सड़क पर अचानक रुका काफिला

गृह विभाग ने मांगी रिपोर्ट;

Update: 2023-09-21 08:59 GMT

लखनऊ।  उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है।गत सोमवार को लखनऊ में एक बैठक में जाते समय मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाडी गड्डे में फंस गई। जिसके चलते दो मिनट तक बीच सड़क पर पूरा काफिला रुका रहा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद बीच सड़क काफिला रुकने की जानकारी ली तो सड़क पर गड्‌ढे होने की बात सामने आई। इसके 2 मिनट के बाद उनकी फ्लीट रवाना की गई। सुरक्षा में चूक की जानकारी सामने आते ही गृह विभाग एक्टिव हो गया है। उस दिन सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।  

25 एनएसजी कमांडो तैनात 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी जैसी हाईटेक है।उनकी सुरक्षा में हर समय नेशनल सिक्टयोरिटी गार्ड के 25 कमांडो तैनात रहते हैं।  यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है, तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक वर्दी में रहते हैं। ब्लैक वर्दी पर बैज लगा होता है। इनके पास हाईटेक हथियार के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट भी रहती है। यह कमांडो CRPF, ITBP के जवान होते हैं, जो हर स्थिति से निपटने के लिए ट्रेंड होते हैं। NSG कमांडो के अलावा यूपी आर्म्ड पुलिस के जवान भी शामिल होते हैं।

सुरक्षा में चूक और उठे सवाल - 

इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है की इतनी हाईटेक सिक्योरिटी के बाद भी इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।  क्या जाने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने रुट का निरीक्षण नहीं किया था। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।  


Tags:    

Similar News